logo

आधार फेस्ट 2024 वार्षिक उत्सव का हुआ आयोजन ।

राजकुमार कुशवाहा ।
22 फरवरी 24, गुरुवार ।
सांगोद-आधार क्लासेज सांगोद एवं कृष्णा कम्प्यूटर एजुकेशन ग्रुप द्वारा आधार फेस्ट 2024 किराड़ धर्मशाला में मनाया गया इस कार्यक्रम में अतिथि आकाश इंस्टीट्यूट के निदेशक अखिलेश दीक्षित, सीएनसी इन्फोटेक जयपुर के निदेशक मनीष धमेजा, प्रतिनिधि शक्ति सिंह ,पूर्व कोऑपरेटिव बैंक के वाइस चेयरमैन और सनराइज इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक दिलीप गर्ग, पूर्व वाइस चेयरमैन जगदीश शर्मा ,नगर पालिका पार्षद राजेंद्र गहलोत ,कुराडिया खुर्द ग्राम पंचायत के सरपंच कपिल नागर, बपावर के सरपंच रविंद्र गुप्ता ,पार्षद प्रवीण गर्ग, कृष्ण कुमार गर्ग ,चंद्र प्रकाश सोनी ,तरुण भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक गजानंद गौड़, सुभाष पब्लिक स्कूल के निदेशक द्वारका लाल मेहता, संस्कार एकेडमी के निदेशक अशरफ बेग ,आदर्श बाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक मुबारिक हुसैन, भाजपा नगर अध्यक्ष गोपाल सोनी, भामाशाह रमेश नागर, राजकीय स्वास्थ्य केंद्र सांगोद की चिकित्सा प्रभारी रविकांत मीणा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य रमाकांत शर्मा ,पूर्व प्रधान गजराज हाड़ा गजेंद्र सिंह अंकुश श्याम हॉस्पिटल सांगोद के निदेशक कुलदीप चौधरी ,पार्षद दिलीप सेन,पत्रकार राजकुमार कुशवाहा, ब्रजमोहन राठौर, भगवती जोशी आदि अतिथियों का माला पहनकर बुके देकर स्वागत किया संस्थान निदेशक सीपी नागर चतरपुरा बताया कि इस कार्यक्रम में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ संस्थान के छात्रों ने देशभक्ति गानों पर धार्मिक गानों पर नृत्य प्रस्तुत किया साथ ही जयपुर इवेंट द्वारा भव्य झांकियां का कार्यक्रम दिया गया और संस्थान के द्वारा पिछले वर्ष बीएसटीसी और पी टी ई टी में चयन होने वाले विद्यार्थियों का संस्थान की तरफ से स्वागत और सम्मान किया गया साथ RS-CIT में कोटा जिले में संस्थान के छात्रों ने अधिक अंक प्राप्त करने पर उनका भी स्वागत और सम्मान किया गया संस्थान के छात्र राजकिय सेवा में चयनित होने पर उनका भी संस्थान की तरफ से स्वागत और सम्मान किया गया और बच्चों और अभिभावकों की मांग के अनुसार संस्थान के द्वारा इस वर्ष खानपुर में भी साइंस और एग्रीकल्चर के विद्यार्थियों के लिए आधार क्लासेज की ब्रांच खानपुर में भी संचालित होगी साथ ही सांगोद में छोटे बच्चों को कोचिंग के लिए चिल्ड्रन एकेडमी की इसी वर्ष शुरू की जावेगी सभी अतिथियों ने बताया कि सांगोद में आधार क्लासेज हिंदी और इंग्लिश मीडियम के विद्यार्थियों के लिए एक संजीवनी का काम कर रही है जो विद्यार्थी कोटा जाकर अध्ययन नहीं कर पा रहे उनको कोटा जैसा माहौल सांगोद में ही आधार क्लासेज उपलब्ध करवा रही है कार्यक्रम का संचालन जानी पहचानी एंकर नीता डांगी और कमल गौतम द्वारा किया गया ।

51
3239 views